डीसी व एसपी ने किया साहिबगंज कॉलेज का निरीक्षण

कॉलेज में बनाया गया है वज्रगृह25 नवंबर को कॉलेज को किया जायेगा हैंड ओवरएसपी को दिया सुरक्षा का खाका तैयार करने के निर्देशप्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव में साहिबगंज कॉलेज में वज्रगृह बनाया जायेगा. वज्रगृह की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह व एसपी सुनील भास्कर ने साहिबगंज कॉलेज का निरीक्षण किया. डीसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 11:02 PM

कॉलेज में बनाया गया है वज्रगृह25 नवंबर को कॉलेज को किया जायेगा हैंड ओवरएसपी को दिया सुरक्षा का खाका तैयार करने के निर्देशप्रतिनिधि, साहिबगंजविधानसभा चुनाव में साहिबगंज कॉलेज में वज्रगृह बनाया जायेगा. वज्रगृह की सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह व एसपी सुनील भास्कर ने साहिबगंज कॉलेज का निरीक्षण किया. डीसी ने इवीएम रखने के लिए नंदन भवन स्थित स्ट्रांग रूम का जायजा लिया. डीसी ने कॉलेज के प्राचार्य डा सिकंदर प्रसाद यादव को 25 नवंबर को कॉलेज को प्रशासन के हैंडओवर करने का निर्देश दिया. प्राचार्य ने बताया कि 25 नवंबर के बाद इग्नू की परीक्षा होनी है और परीक्षा केंद्र साहिबगंज कॉलेज ही होगा. इसपर डीसी ने इग्नू परीक्षा का केंद्र राजस्थान इंटर स्कूल को बनाने का निर्देश दिया. वहीं डीसी ने एसपी को अपने स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार करने का निर्देश दिया. डीसी श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में जिले के राजमहल, बोरियो व बरहेट विस क्षेत्र का मतगणना 25 दिसंबर को साहिबगंज कॉलेज में ही की जायेगी. मौके पर डीडीसी मुकुंद दास, डीपीओ रामनिवास सिंह व अन्य उपस्थित थे. ………..फोटो नंबर 9 एसबीजी 7 हैकैप्सन: शनिवार को साहिबगंज कॉलेज स्थित बज्रगृह का निरीक्षण करते डीसी व एसपी

Next Article

Exit mobile version