राजद की टिकट पर राजमहल से लड़ेंगे अरुण मंडल
संवाददाता, साहिबगंजराजमहल विधानसभा से राजद की टिकट पर अरुण मंडल चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा होने के बाद सोमवार को श्री मंडल ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की. रांची से दूरभाष पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस, जदयू व पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि […]
संवाददाता, साहिबगंजराजमहल विधानसभा से राजद की टिकट पर अरुण मंडल चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा होने के बाद सोमवार को श्री मंडल ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की. रांची से दूरभाष पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस, जदयू व पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके साथ धोखा किया है. कहा कि इस बार भी जनता उन्हें विजय श्री दिलायेगी. दो दिन के अंदर क्षेत्र में आकर प्रचार प्रसार करने की बात कही. ज्ञात हो कि भाजपा की टिकट पर 2009 में राजमहल से चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले अरुण को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया था. इससे अरुण नाराज चल रहे थे. कहा कि भाजपा में अब पहले वाली बात नहीं रही. वहां राजनीति ने अब व्यवसाय का रूप ले लिया है. फोटों नं 11 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन : अरुण मंडल.———————————-कांग्रेस की ओर से कोई घोषणा नहींसाहिबगंज . कांग्र्रेस के प्रत्याशी के दौर मंे शामिल कार्यकर्ता व प्रदेश प्रवक्ता बजरंगी प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी की ओर से अभी तक कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गयी है. राजद की ओर से राजमहल सीट नहीं मांगी गयी थी. दो दिनों के अंदर टिकट की मामला साफ हो जायेगा.