ओके…. दस दिवसीय हिंदी कार्यशाला का उदघाटन

फोटों नं 11 एसबीजी 3,4 हैं.कैप्सन: मंगलवार को मंचासीन अतिथि. उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारी.- स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा कार्यशाला आयोजित- हिंदी में कार्य करने अपीलनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजहिंदी से सरल भाषा कोई नहीं है. यह बातें मुख्य अतिथि सह सहायक यांत्रिक इंजीनियर मिथिलेश कुमार ने मंगलवार को हिंदी कार्यशाला में कही. साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

फोटों नं 11 एसबीजी 3,4 हैं.कैप्सन: मंगलवार को मंचासीन अतिथि. उपस्थित पदाधिकारी व कर्मचारी.- स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा कार्यशाला आयोजित- हिंदी में कार्य करने अपीलनगर प्रतिनिधि, साहिबगंजहिंदी से सरल भाषा कोई नहीं है. यह बातें मुख्य अतिथि सह सहायक यांत्रिक इंजीनियर मिथिलेश कुमार ने मंगलवार को हिंदी कार्यशाला में कही. साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में पूर्व रेलवे मालदा के स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति साहिबगंज द्वारा 10 दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि हिंदी सरल भाषा के साथ-साथ प्रेम की भी भाषा है. इसलिए पदाधिकारी व कर्मचारी हिंदी में कार्य करे. इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री कुमार व अन्य के द्वारा मां सरस्वती की तसवीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उदघाटन किया. वहीं अतिथियों का स्वागत समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया. कार्यक्रम को राजभाषा अधीक्षक जमालपुर केके शुक्ल, राज्य भाषा विभाग मालदा, विनोद कुमार त्रिपाठी, राजभाषा सहायक इंदु ज्योति कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर जीपी सिन्हा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन कर रहे राजभाषा के संयोजक सह सीआईटी विजय कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि हिंदी हमारी सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. इसलिए प्रत्येक नागरिकों को चाहिए कि वह अधिक से अधिक कार्य हिंदी में ही करे. उन्होंने बताया कि हिंदी कार्यशाला 11 से 20 नवंबर तक चलेगा. मौके पर विजय कुमार यादव, वैद्यनाथ मल्लिक, प्रेम श्ंाकर पासवान, देवेंद्र साह, श्यामलोचन, विजय शर्मा, उमेश त्रिपाठी, शशि साह, अभय सिन्हा, शैलेंद्र चौधरी सहित रेलवे के दर्जनों पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version