हृदयगति रुकने से हवलदार की मौत

एसपी समेत जिले की पुलिस ने दी सलामीगया जिले के अरवल के रहने वाले थे हवलदारफोटों नं 11 एसबीजी 18,19 हैं.कैप्सन: मंगलवार को इनसेट में मृतकशोक सभा में शामिल एसपी व अन्य प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हवलदार शेख कलाम मल्लिक की मौत बीते सोमवार की रात हृदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:03 PM

एसपी समेत जिले की पुलिस ने दी सलामीगया जिले के अरवल के रहने वाले थे हवलदारफोटों नं 11 एसबीजी 18,19 हैं.कैप्सन: मंगलवार को इनसेट में मृतकशोक सभा में शामिल एसपी व अन्य प्रतिनिधि, साहिबगंज सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात हवलदार शेख कलाम मल्लिक की मौत बीते सोमवार की रात हृदय गति रुकने से हो गई. मंगलवार को पुलिस लाइन में हवलदार के शव को एसपी सुनील भास्कर ने सलामी दी. वहीं पुलिस के जवानों ने राइफल झुका कर सलामी दी. एसपी सुनील भास्कर ने बताया कि कैदी वार्ड में तैनात हवलदार को एकाएक सीने में दर्द शुरू हुआ. इसके बाद साथी जवानों ने सदर अस्पताल के चिकित्सकों से इलाज के लिये जांच कराया. लेकिन चिकित्सकों ने स्थिति बिगड़ते देख कर तुंरत डॉ एनआर राय के पास रेफर कर दिया. डॉ एनआर राय के क्लिनिक ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई. हवलदार शेख कलाम मल्लिक गया जिले के अरवल के रहने वाले थे. वे 23 जनवरी 1984 से बिहार पुलिस में भरती हुए थे. पिछले दो साल से दिवंगत हवलदार जिले के पदस्थापित थे. इधर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष तपन दुबे व मंत्री ॠषभर मुर्मू ने भी शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उनके शव को गया भेज दिया गया. मौके पर डीएसपी शशिभूषण, मेजर रफाइल मिंज, सार्जेंट यशवंत लकड़ा व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version