वनांचल एक्सप्रेस का समय बदलने पर सलाहकार समिति में हुआ निर्णय
प्रतिनिधि, साहिबगंजमालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अरगल के कार्यालय में पिछले दिनों रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें सहिबंगज से सामाजिक कार्यकर्ता चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी थे. श्री सिन्हा ने बताया कि सलाहकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से वनांचल एक्सप्रेस का समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया. भागलपुर से रांची […]
प्रतिनिधि, साहिबगंजमालदा डिवीजन के डीआरएम राजेश अरगल के कार्यालय में पिछले दिनों रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक हुई. इसमें सहिबंगज से सामाजिक कार्यकर्ता चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा उर्फ बोदी थे. श्री सिन्हा ने बताया कि सलाहकार समिति की बैठक में सर्वसम्मति से वनांचल एक्सप्रेस का समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया. भागलपुर से रांची के लिए वनांचल एक्सप्रेस का खुलने का समय शाम 7:15 बजे व रांची से भी 7:15 बजे शाम में खुलने का समय परिवर्तन करने का प्रस्ताव को बोर्ड में भेजा जायेगा. इसके अलावा मालदा पटना इंटरसिटी में एक एसी थ्री टियर डब्बा जोड़ने व फेरा बढ़ाने का भी प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया……..फोटो नं 12 एसबीजी 14 हैं.कैप्सन: बोदी सिन्हा