ओके::सीएस ने किया कई केंद्रों का निरीक्षण, दो एएनएम का वेतन रोका
साहिबगंज. सीएस डॉ बी मरांडी ने शुक्रवार को मंडरो व सदर प्रखंड के कई केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में मंडरो पीएचसी में डॉ एमएन सिंह अनुपस्थित मिले. जबकि मिर्जाचौकी पीएचसी में डॉ मोहन पासवान उपस्थित थे. सीएस डॉ मरांडी ने बताया कि डिहारी, हाजीपुर का भी दौरा किया गया. जिसमें एएनएम मीरा देवी […]
साहिबगंज. सीएस डॉ बी मरांडी ने शुक्रवार को मंडरो व सदर प्रखंड के कई केंद्रों का निरीक्षण किया. इस क्रम में मंडरो पीएचसी में डॉ एमएन सिंह अनुपस्थित मिले. जबकि मिर्जाचौकी पीएचसी में डॉ मोहन पासवान उपस्थित थे. सीएस डॉ मरांडी ने बताया कि डिहारी, हाजीपुर का भी दौरा किया गया. जिसमें एएनएम मीरा देवी व संजू कुमारी नदारद मिली. जबकि छोटी कोदरजन्ना व तेतरिया एसएचसी खुले मिले. उन्होंने बताया कि नदारद एएनएम व डॉक्टर का एक दिन का वेतन काट दिया गया है और शॉ कॉज किया गया है.