ओके::सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक आज

–बैठक में बूथ वैरिफिकेशन पर होगी चर्चा संवाददाता, साहिबगंजविकास भवन के सभा कक्ष में 16 नवंबर की सुबह 10:30 से डीसी उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक होगी. यह जानकारी अपर समाहर्ता सह वरीय प्रभारी कार्मिक कोषांग निरंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह 10:30 बजे से सेक्टर संख्या 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 7:02 PM

–बैठक में बूथ वैरिफिकेशन पर होगी चर्चा संवाददाता, साहिबगंजविकास भवन के सभा कक्ष में 16 नवंबर की सुबह 10:30 से डीसी उमेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक होगी. यह जानकारी अपर समाहर्ता सह वरीय प्रभारी कार्मिक कोषांग निरंजन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह 10:30 बजे से सेक्टर संख्या 1 से 77 तक के मजिस्ट्रेट की बैठक होगी. जिसमें साहिबगंज, राजमहल, उधवा, मंडरो, नगर पर्षद साहिबगंज व नगर पंचायत राजमहल के मजिस्ट्रेट उपस्थित होंगे. वहीं द्वितीय पाली 12 बजे से प्रारंभ होगी. जिसमें सेक्टर संख्या 78 से 150 तक बरहेट, पतना, बरहरवा, तालझारी के सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित होंगे. बैठक में डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार, एसडीओ सदर जितेंद्र देव, एसडीओ राजमहल विधानचंद्र चौधरी, डीएसइ सुरेंद्र पांडे, डीइओ भेलेरियन तिर्की, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रामजी भगत, सभी बीडीओ सहित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित होंगे.