ओके :::::: रेल महाप्रबंधक को चेंबर ने सौंपा नौ सूत्री मांगपत्र
सुविधाएं बढ़ाने की मांग कीजीएम ने सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दियाफोटो नंबर15एसबीजी50 हैकैप्सन: शनिवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते चेम्बर के सदस्यगण.प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को इस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने हावड़ा जोन के महा प्रबंधक आरके गुप्ता से मुलाकात कर नौ सूत्री मांग […]
सुविधाएं बढ़ाने की मांग कीजीएम ने सुविधा बढ़ाने का आश्वासन दियाफोटो नंबर15एसबीजी50 हैकैप्सन: शनिवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर रेल महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते चेम्बर के सदस्यगण.प्रतिनिधि, साहिबगंज साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर शनिवार को इस्टर्न झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने हावड़ा जोन के महा प्रबंधक आरके गुप्ता से मुलाकात कर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. चेंबर के अध्यक्ष सज्जन कुमार पोद्दार व सचिव आफताब आलम के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने पत्थर उद्योग से रॉयल्टी मिलने के बावजूद समुचित विकास नहीं हो पाने की बात बतायी. इस पर महाप्रबंधक ने जल्द ही साहिबगंज रेल खंड को कई सुविधाएं दिये जाने का आश्वासन दिये. इस पर महाप्रबंधक ने कहा कि मांग को रेल बोर्ड के पास भेज दिया गया है. जल्द ही निर्णय होने की संभावना है. मौके पर उपाध्यक्ष नवीन भगत, गोपाल चोखानी, कौशल किशोर ओझा, गोपाल खुड़ानियां व अन्य उपस्थित थे.