19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नर्सरी 10 एकड़ में, नहीं हैं पौधे

समस्याओं से जूझ रहा जिला उद्यान विभागसाहिबगंज : झारखंड बनने के बाद से जिले का उद्यान विभाग लगातार समस्याओं से जूझ रहा है. एक तरफ जहां सरकार इसे लेकर उदासीन है, वहीं लोगों को भी इसकी उपयोगिता की जानकारी नहीं है. विभाग के अंतर्गत जिले भर में 10 एकड़ जमीन पर बनी नर्सरी में आज […]

समस्याओं से जूझ रहा जिला उद्यान विभाग
साहिबगंज : झारखंड बनने के बाद से जिले का उद्यान विभाग लगातार समस्याओं से जूझ रहा है. एक तरफ जहां सरकार इसे लेकर उदासीन है, वहीं लोगों को भी इसकी उपयोगिता की जानकारी नहीं है.

विभाग के अंतर्गत जिले भर में 10 एकड़ जमीन पर बनी नर्सरी में आज तक एक भी पौधे नहीं लगाये गये. फिलहाल विभाग द्वारा केंद्र सरकार की सूक्ष्म सिंचाई योजना उधवा प्रखंड में संचालित है, जबकि राज्य सरकार के एनएचएम योजना पर अभी काम चल रहा है.

कहां-कितनी नर्सरी की जमीन

जिला उद्यान पदाधिकारी श्यामा प्रसाद ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में नर्सरी की कुल 10 एकड़ जमीन खाली पड़ी है. इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. आज तक एक भी पौधा नहीं लगाया जा सका है. उन्होंने बताया कि मंडरो प्रखंड अंतर्गत राजगांव में दो, राजमहल में दो, तालझारी में दो, बोरियो व बरहरवा प्रखंड में नर्सरी के लिए दो-दो एकड़ जमीन है.

क्या है विभाग की महत्ता

जिला उद्यान पदाधिकारी श्री प्रसाद ने बताया कि विभाग नर्सरी में उन्नत किस्म के फलदार पौधों का संरक्षण व संवर्धन करना है. ताकि किसानों व फलदार पौधो के शौकीन लोगों को सरकारी दर पर तैयार पौधा मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें