ओके… आरडीडी व स्वास्थ्य निदेशक ने किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, मंडरोअतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मिर्जाचौकी में झारखंड के स्वास्थ्य निदेशक डॉ विजय शंकर प्रसाद व आरडीडी डॉ जयप्रकाश ने निरीक्षण किया. उन्होंने महादेववरण, झगरू चौकी, कोदरजन्ना, भोलिया टोला के निरीक्षण के क्रम में बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत बोरियो व मंडरो के 27846 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य है. जिसमें प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, मंडरोअतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र मिर्जाचौकी में झारखंड के स्वास्थ्य निदेशक डॉ विजय शंकर प्रसाद व आरडीडी डॉ जयप्रकाश ने निरीक्षण किया. उन्होंने महादेववरण, झगरू चौकी, कोदरजन्ना, भोलिया टोला के निरीक्षण के क्रम में बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत बोरियो व मंडरो के 27846 बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य है. जिसमें प्रथम दिन 11078 बच्चों को पोलियो की खुराक दिया गया. शेष बच्चों को मंगलवार व बुधवार को घर जाकर खुराक दी जायेगी. इस दौरान उन्होंने मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र में बाह्य द्वार पंजी की जांच की. इसमें पाया गया कि जनवरी 2014 से अब तक 11700 मरीजों का इलाज किया गया. साथ ही 355 प्रसव डॉ मोहन पासवान के नेतृत्व मंे कराया गया. उन्होंने बताया कि अच्छे कार्य को लेकर मिर्जाचौकी स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन पासवान को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर लैब टेक्नीशियन सच्चिदानंद पांडे, एएनएम रेखा देवी, सुभाषिनी सिन्हा, स्वास्थ्य कर्मी महेंद्र पासवान उपस्थित थे. ………………….फोटों नं 17 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: सोमवार को निरीक्षण करते स्वास्थ्य निदेशक.