आपदा व हादसा से निबटने को सजग रहे स्वास्थ्य टीम : मुख्य सचिव
संवाददाता, साहिबगंजमतदान के दिन जिला प्रशासन स्वास्थ्य प्रशासन आपदा व हादसा के लिये सजग रहे. यह बातें मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के डीसी व एसपी से कही. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर रैप के अलावे मेडिकल टीम, पानी, बिजली की व्यवस्था हो. यदि कहीं कोई प्रकार […]
संवाददाता, साहिबगंजमतदान के दिन जिला प्रशासन स्वास्थ्य प्रशासन आपदा व हादसा के लिये सजग रहे. यह बातें मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के डीसी व एसपी से कही. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर रैप के अलावे मेडिकल टीम, पानी, बिजली की व्यवस्था हो. यदि कहीं कोई प्रकार की घटना की सूचना मिलती है तो ब्लड बैंक से ब्लड एवं सुरक्षा के अलावे मेडिकल टीम तैयार रहे. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कितने पुलिस बल की जरूरत हैं. इसकी सूची मांगी. शांति व निष्पक्ष चुनाव के लिये हर संभव मदद करने की बात कही. मौके पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने चुनाव की पूरी तैयारी कर लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि हर हाल में जिला प्रशासन शांति पूर्वक चुनाव कराने के लिये दृढ़ संकल्पित हैं. मौके पर रांची से स्वास्थ्य निदेशक डॉ सुमन मिश्रा, साहिबगंज से एसपी सुनील भास्कर, डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार, सीएस डॉ बी मरांडी, एसडीओ जितेद्र देव, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.——————————–फोटों नं 17 एसबीजी3 हैं.कैप्सन: सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग करते डीसी व एसपी.