ओके… कुम्हरजोरी पुल का निर्माण पूरा नहीं होने से ग्रामीण निराश

फोटो नं 18 एसबीजी 1,2 हैं.कैप्सन: मंगलवार को बना पुल वीरान पड़ा पुल प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो प्रखंड के जेटके कुम्हरजोरी पंचायत के रामपुर गांव स्थित नदी पर विगत 10 वर्षों पूर्व से पुल निर्माणाधीन है. पुल अमरपुर, गरगरी, ईचाटा, घोबना, करमाटा, भूना पहाड़, पोडो टोला आदि गांवों को जोड़ता है. मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत तैयार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:02 PM

फोटो नं 18 एसबीजी 1,2 हैं.कैप्सन: मंगलवार को बना पुल वीरान पड़ा पुल प्रतिनिधि, बोरियो बोरियो प्रखंड के जेटके कुम्हरजोरी पंचायत के रामपुर गांव स्थित नदी पर विगत 10 वर्षों पूर्व से पुल निर्माणाधीन है. पुल अमरपुर, गरगरी, ईचाटा, घोबना, करमाटा, भूना पहाड़, पोडो टोला आदि गांवों को जोड़ता है. मुख्यमंत्री योजना के अंतर्गत तैयार हो रहा पुल का काम बीच में ही बंद कर दिया गया. क्या कहते हैं बीडीओ बीडीओ गौतम भगत ने कहा कि जल्द ही पुल का शुभारंभ किया जायेगा. क्या कहते हैं ग्रामीणफोटो नं 18 एसबीजी 3 हैं.आजादी बाद भी आज तक योजना की लाभ नहीं मिला है. बरसात में नदी में पानी भरने से तैर कर दूसरी ओर जाना होता है. – सुकरा पहाडि़या, ग्रामीण.फोटो नं 18 एसबीजी 4 हैं.बरसात में बाढ़ आने से बोरियो से संपर्क टूट जाता है. शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में बाधा आती है.- होपना सोरेन …………………..फोटो नं 18 एसबीजी 5 हैं.अब तक कोई नेता या जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की सुध लेने नहीं पहुंचे. – तलो हांसदा

Next Article

Exit mobile version