हत्या मामले वाली खबर के साथ लगायें :::::: 36 घंटे बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर

प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के झरना कॉलोनी में बीते सोमवार को पंखे से लटकी लाश की बरामदगी मामले में 36 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. एफआइआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई सुस्त गति से चल रही है. सूत्रों की माने तो अनिल दास की मौत प्रेम प्रसंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2014 6:02 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंज शहर के झरना कॉलोनी में बीते सोमवार को पंखे से लटकी लाश की बरामदगी मामले में 36 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. एफआइआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई सुस्त गति से चल रही है. सूत्रों की माने तो अनिल दास की मौत प्रेम प्रसंग के मामले में हुई. हालांकि पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अनिल दास की पत्नी का प्रेम संबंध बड़ा पंचगढ़ के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के साथ था. इस कारण से अनिल दास और उसकी पत्नी के बीच कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था. इसकी पंचायती जिरवाबाड़ी ओपी में हुई थी. इसके बाद से ही अनिल और उसकी पत्नी के बीच संबंध बिगड़ता चला गया. अनिल की मां रमावती देवी ने इस बात का खुलासा ओपी पुलिस के सामने की है. लिहाजा पुलिस ने उक्त झोला छाप डॉक्टर के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की है. इधर, ओपी प्रभारी राजेंद्र दास ने बताया कि मामले की जांच गहनता से पुलिस कर रही है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सारे आरोपियों को दबोच लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version