मारपीट मंे वृद्धा घायल
साहिबगंज . पुरानी साहिबगंज में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्धा घायल हो गई. घायल वृद्धा ने नगर थाना पुलिस से शिकायत की है. शारदा मोसमात ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बबलू, मिठू रविदास, शिवपूजन व अन्य ने मिल कर उसके व उनकी बहू के साथ मारपीट की. […]
साहिबगंज . पुरानी साहिबगंज में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक वृद्धा घायल हो गई. घायल वृद्धा ने नगर थाना पुलिस से शिकायत की है. शारदा मोसमात ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर बबलू, मिठू रविदास, शिवपूजन व अन्य ने मिल कर उसके व उनकी बहू के साथ मारपीट की. इसमें वह घायल हो गयीं. इधर, नगर थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.