profilePicture

ट्रांसफॉर्मर नहीं मिला तो दबायेंगे नोटा

प्रतिनिधि, साहिबगंजबरहेट प्रखंड के अंतर्गत हाथीदह गांव में 2012 से ही बिजली है, लेकिन अब भी लगभग 70-80 परिवार बिजली से वंचित है. बताया जाता है कि जो ट्रांसफॉर्मर उस मुहल्ले के लिए लगाया गया था वह चोरी हो गया. गांव वालों द्वारा थाने में एफआइआर भी दर्ज कराया गया, विद्युत विभाग को भी सूचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2014 7:02 PM

प्रतिनिधि, साहिबगंजबरहेट प्रखंड के अंतर्गत हाथीदह गांव में 2012 से ही बिजली है, लेकिन अब भी लगभग 70-80 परिवार बिजली से वंचित है. बताया जाता है कि जो ट्रांसफॉर्मर उस मुहल्ले के लिए लगाया गया था वह चोरी हो गया. गांव वालों द्वारा थाने में एफआइआर भी दर्ज कराया गया, विद्युत विभाग को भी सूचित किया गया. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी इस ओर कोई पहल नहीं किया गया. इतना ही नहीं इस मुद्दे को विधायक के समक्ष भी रखा गया लेकिन कोई विशेष फायदा नहीं मिला. लोक सभा चुनाव के समय भी कई नेताओं ने एक माह के अंदर ट्रांसफॉर्मर लगवाने की बात कही थी. लेकिन चुनाव के बाद सब भूल गये. स्थिति जस की तस बनी हुई है. विस चुनाव में उसी तरह सभी नेता आते हैं और उसी बात को दुहराते हैं कि एक माह में ट्रांसफॉर्मर लग जायेगा. लेकिन जैसे ही चुनाव परिणाम आते हैं नेताओं का दर्शन दुर्लभ हो जाता है. गांव के ही सुनील सोरेन, दुर्योधन साह, भीम साह, पंचानंद साह, शंकर सोरेन, मनोहर ओस्ता, पप्पू कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोशित लहजे में कहा कि ट्रांसफॉर्मर नहीं मिला तो वोट का बहिष्कार कर नोटा बटन का उपयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version