इलाज में कोताही, तो कार्रवाई

पहाड़िया गांव में बीमार लोगों से मिले डीडीसी, कहाबरहेट : डीडीसी मो इकबाल आलम अंसारी मंगलवार को तलबड़िया पंचायत के तिहड़ पहाड़ स्थित पहाड़िया गांव पहुंचे. यहां उन्होंने विषाक्त भोजन खाने से तीन लोगों की मौत मामले की जानकारी ली. उन्होंने गांव के प्रधान सूर्या मालतो तथा स्वास्थ्य सहिया प्रेमी पहाड़िन के सहयोग से मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:52 PM

पहाड़िया गांव में बीमार लोगों से मिले डीडीसी, कहा
बरहेट : डीडीसी मो इकबाल आलम अंसारी मंगलवार को तलबड़िया पंचायत के तिहड़ पहाड़ स्थित पहाड़िया गांव पहुंचे. यहां उन्होंने विषाक्त भोजन खाने से तीन लोगों की मौत मामले की जानकारी ली.

उन्होंने गांव के प्रधान सूर्या मालतो तथा स्वास्थ्य सहिया प्रेमी पहाड़िन के सहयोग से मृतक के परिजनों से मुलाकात की तथा पीड़ित परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया. डीडीसी ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10-10 हजार रुपये, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश बीडीओ निर्मल सोरेन को दिया.

उन्होंने बीमार पड़े लोगों से भी मुलाकात की. कहा : इलाज में किसी प्रकार की कोताही बरते जाने पर चिकित्सकों पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर साहिबगंज अनुमंडल पदाधिकारी महेश संथालिया सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version