पारा शिक्षक की विधवा ने मांगी नौकरी
साहिबगंज : बरहरवा प्रखंड के झिकटिया हरिजन टोला निवासी पारा शिक्षक अरुण भगत की विधवा ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए शिक्षा विभाग से नौकरी की मांग की है. मंगलवार को विधवा बॉबी ने जिला पारा शिक्षक संघ के सचिव विकास चौधरी, बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष सादेमान अली, प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह, प्रकाश मान […]
साहिबगंज : बरहरवा प्रखंड के झिकटिया हरिजन टोला निवासी पारा शिक्षक अरुण भगत की विधवा ने अपने परिवार के भरण पोषण के लिए शिक्षा विभाग से नौकरी की मांग की है.
मंगलवार को विधवा बॉबी ने जिला पारा शिक्षक संघ के सचिव विकास चौधरी, बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष सादेमान अली, प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह, प्रकाश मान राय, जन्मेजय झा के साथ उपायुक्त से मुलाकात की और इससे संबंधित मांग पत्र सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि अरुण भगत परिवार के एक मात्र कमाने वाले व्यक्ति थे. उनके दो छोटे छोटे बच्चे हैं. उनके निधन के बाद उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.
इधर डीसी ए मुथू कुमार ने हर संभव मदद करने की बात कही. वही दूसरी ओर पारा शिक्षक संघ के सचिव ने जिले के सभी 2600 पारा शिक्षकों से दो-दो सौ रुपये मासूम बच्चों के सहायतार्थ मदद करने की बात कही.