ओके….इग्नू का परीक्षा केंद्र बदला, राजस्थान स्कूल में होगी परीक्षा
साहिबगंज. विस चुनाव को लेकर इग्नू की सत्रांत परीक्षा का केंद्र साहिबगंज कॉलेज से बदलकर प्लस टू राजस्थान उच्च विद्यालय कर दिया गया हैं. इग्नू समन्वयक डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा के कार्यक्रम में भी परिवर्तन हो गया हैं. यह परीक्षा एक दिसंबर से प्रारंभ होकर दो जनवरी 15 तक चलेगी. जनवरी […]
साहिबगंज. विस चुनाव को लेकर इग्नू की सत्रांत परीक्षा का केंद्र साहिबगंज कॉलेज से बदलकर प्लस टू राजस्थान उच्च विद्यालय कर दिया गया हैं. इग्नू समन्वयक डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि परीक्षा के कार्यक्रम में भी परिवर्तन हो गया हैं. यह परीक्षा एक दिसंबर से प्रारंभ होकर दो जनवरी 15 तक चलेगी. जनवरी 2015 सत्र में नामांकन की अंतिम तिथि एक दिसंबर 14 तक निर्धारित है. इसके उपरांत 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ नामांकन 15 दिसंबर तक हो लिया जायेगा.