ओके::व्यय कोषांग प्रेक्षक पहुंचे साहिबगंज
साहिबगंज. विस चुनाव को लेकर महाराष्ट्र से व्यय प्रेक्षक देयरियल कनसे मंगलवार को साहिबगंज पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कन्हैया स्थान पहुंच कर भगवान कृष्ण का दर्शन किया. श्री कनसे बुधवार को राजमहल प्रखंड का दौरा करेंगे. छह सामान्य प्रेक्षक तीन दिसंबर को आयेंगे साहिबगंज व पाकुड़ साहिबगंज. जिले के तीन विस राजमहल में […]
साहिबगंज. विस चुनाव को लेकर महाराष्ट्र से व्यय प्रेक्षक देयरियल कनसे मंगलवार को साहिबगंज पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कन्हैया स्थान पहुंच कर भगवान कृष्ण का दर्शन किया. श्री कनसे बुधवार को राजमहल प्रखंड का दौरा करेंगे. छह सामान्य प्रेक्षक तीन दिसंबर को आयेंगे साहिबगंज व पाकुड़ साहिबगंज. जिले के तीन विस राजमहल में डॉ अनवरूद्दीन चौधरी, बोरियो विस के लिये हरदीप सिंह, बरहेट विस के लिये दिलीप बोर ठाकुर, पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा विस के लिये राधेश्याम मिश्र, पाकुड़ विस के लिये लखु बेकटसेवरलू, महेशपुर विस के लिये डब्ल्यूएस गोयत तीन दिसंबर को सामान्य प्रेक्षक के रूप में आयेंगे.