ओके… 10 प्रत्याशियों ने खरीदा नामांकन प्रपत्र

संवाददाता, साहिबगंजबरहेट विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशी, राजमहल व बोरियो से पांच-एक कुल 10 प्रत्याशियों ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन परचा खरीदा है. मिली जानकारी के अनुसार बरहेट के भाजपा प्रत्याशी के रूप हेमलाल मुर्मू, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मोनिका किस्कू एवं झाविमो प्रत्याशी के रूप में सिमोन मालतो, मुसलिम लीग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 6:02 PM

संवाददाता, साहिबगंजबरहेट विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशी, राजमहल व बोरियो से पांच-एक कुल 10 प्रत्याशियों ने मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय से नामांकन परचा खरीदा है. मिली जानकारी के अनुसार बरहेट के भाजपा प्रत्याशी के रूप हेमलाल मुर्मू, कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मोनिका किस्कू एवं झाविमो प्रत्याशी के रूप में सिमोन मालतो, मुसलिम लीग प्रत्याशी से लखन हांसदा, बोरियो विस से झाविमो प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा, राजमहल विस से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप मंे सैयद अरशद नसर, बहुजन मुक्ति पार्टी से सदानंद मंडल, सीपीआइएम से रफीकुल आलम, भाजपा से अनंत ओझा, झामुमो से एमटी राजा ने चार-चार सेटों में परचा खरीदा है. जिले के राजमहल, बोरियो व बरहेट विधानसभा चुनाव के लिए 26 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी. चुनाव के लिए बरहेट का निर्वाची पदाधिकारी एसी निरंजन कुमार को व बोरियो का निर्वाची पदाधिकारी सदर एसडीओ जीतेंद्र कुमार देव को बनाया गया है. एसडीओ सदर व डीएसपी सदर को सिंगल विंडो सेल साहिबगंज अनुमंडल का पदाधिकारी बनाया गया है. एसडीओ श्री देव ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. बरहेट के लिए एसी कार्यालय में जबकि बोरियो के लिए एसडीओ कार्यालय सदर में प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे…………………………………….फोटों नं 25 एसबीजी 20 हैं.कैप्सन: मंगलवार को नामांकन रसीद खरीदते प्रत्याशी लखन हांसदा.

Next Article

Exit mobile version