सूर्यनारायण व सिमोन आज करेंगे नामांकन
साहिबगंज . बोरियो से झाविमो प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा व बरहेट से सिमोन मालतो बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव भी भाग लेगे. झाविमो नेता कुंदन साह व राजेश यादव ने बताया कि दर्जनों मोटरसाइकिल व चार पहिये वाहन से मिर्जाचौकी होकर, बोआरीजोर, बोरियो से कार्यकर्ता एवं बरहेट […]
साहिबगंज . बोरियो से झाविमो प्रत्याशी सूर्यनारायण हांसदा व बरहेट से सिमोन मालतो बुधवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रदीप यादव भी भाग लेगे. झाविमो नेता कुंदन साह व राजेश यादव ने बताया कि दर्जनों मोटरसाइकिल व चार पहिये वाहन से मिर्जाचौकी होकर, बोआरीजोर, बोरियो से कार्यकर्ता एवं बरहेट से कार्यकर्ता भाग लेने आयेंगे. एक जन सभा भी होगी. जिसकी तैयारी कर ली गयी है.