29 तक जमा करें पंजीयन प्रपत्र
साहिबगंज : प्राचार्य मृदुला सिन्हा ने कहा कि बीएस सी के प्रथम वर्ष (सत्र 2013-16 में) में पंजीयन प्रपत्र नहीं भरने वाले छात्र 29 जून तक पंजीयन प्रपत्र जमा करा दें. उन्होंने बताया कि छात्र प्रीति कुमारी, निशा रानी, छात्र जवाहर चौधरी, संजय चौधरी ने नामांकन कराया लेकिन पंजीयन प्रपत्र भर कर जमा नहीं किया […]
साहिबगंज : प्राचार्य मृदुला सिन्हा ने कहा कि बीएस सी के प्रथम वर्ष (सत्र 2013-16 में) में पंजीयन प्रपत्र नहीं भरने वाले छात्र 29 जून तक पंजीयन प्रपत्र जमा करा दें.
उन्होंने बताया कि छात्र प्रीति कुमारी, निशा रानी, छात्र जवाहर चौधरी, संजय चौधरी ने नामांकन कराया लेकिन पंजीयन प्रपत्र भर कर जमा नहीं किया है. ये सभी छात्र 29 जून तक प्रधान सहायक से संपर्क कर पंजीयन प्रपत्र जमा करा दें.