ओके ::::::: व्यय प्रेक्षक ने किया व्यय कोषांग व नामांकन कार्यालय का निरीक्षण

फोटों नं 26 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: बुधवार को निरीक्षण करते प्रक्षकसंवाददाता, साहिबगंज व्यय प्रेक्षक कन्सें देयरियल ने बुधवार को पूर्वी फाटक स्थित वाणिज्य कर कार्यालय में स्थापित व्यय कोषांग तथा समाहरणालय स्थित बोरियो व बरहेट विधानसभा निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने समाहरणालय के मुख्य गेट तक आने वाले विभिन्न पार्टी के प्रत्याशियों के खर्चों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

फोटों नं 26 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: बुधवार को निरीक्षण करते प्रक्षकसंवाददाता, साहिबगंज व्यय प्रेक्षक कन्सें देयरियल ने बुधवार को पूर्वी फाटक स्थित वाणिज्य कर कार्यालय में स्थापित व्यय कोषांग तथा समाहरणालय स्थित बोरियो व बरहेट विधानसभा निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने समाहरणालय के मुख्य गेट तक आने वाले विभिन्न पार्टी के प्रत्याशियों के खर्चों का ब्योरा रिकार्डिंग के तहत जानकारी रखने का निर्देश दिया. अवसर पर एसी निरंजन कुमार, एसडीओ जितेंद्र देव, तालझारी बीडीओ शफीक आलम, बोरियो बीडीओ गौतम भगत, बरहेट बीडीओ, बोआरीजोर बीडीओ सहित कई पदाधिकारी व कर्मी साथ में थे.

Next Article

Exit mobile version