साहिबगंज. साहिबगंज व आसपास के इलाके में शुक्रवार की सुबह से एकबार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. सुबह से घना कोहरा और कनकनी रहने से जहां लोग परेशान हैं. बच्चे और बुजुर्गों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सर्द हवा भी चल रही है. इससे न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी है. अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जबकि मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ इस समय कमजोर है और इसका प्रभाव उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों तक है. इसके बावजूद बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा के कारण झारखंड के उत्तरी जिलों में बादल छाने से मौसम में अचानक यह बदलाव आया है. धूप निकलने के बाद ही ठंड से थोड़ी राहत मिल सकेगी. पूर्वानुमान है कि अगले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में इजाफा होगा और लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है