15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर परिषद कर्मियों का 2 दिवसीय हड़ताल शुरू, शहर की सफाई व्यवस्था और कार्यालय कार्य हुआ प्रभावित

Jharkhand news, Sahibganj news : झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन (Jharkhand Local Bodies Employees Federation) ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार (1 सितंबर, 2020) से 2 दिवासीय सांकेतिक हड़ताल शुरू किया है. नगर परिषद परिसर में फेडरेशन के महासचिव अनूप लाल की अध्यक्षता में करीब 200 की संख्या में नगर परिषद के महिला- पुरुष कर्मी धरना पर बैठे हैं. दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के कारण नगर परिषद में कार्यालय का कार्य पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं, शहर की साफ- सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित रही. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, टैक्स कलेक्शन, होल्डिंग टैक्स कलेक्शन के कार्य भी प्रभावित हुए.

Jharkhand news, Sahibganj news : साहिबगंज (नवीन कुमार) : झारखंड लोकल बॉडीज इम्प्लाइज फेडरेशन (Jharkhand Local Bodies Employees Federation) ने अपनी मांगों के समर्थन में मंगलवार (1 सितंबर, 2020) से 2 दिवासीय सांकेतिक हड़ताल शुरू किया है. नगर परिषद परिसर में फेडरेशन के महासचिव अनूप लाल की अध्यक्षता में करीब 200 की संख्या में नगर परिषद के महिला- पुरुष कर्मी धरना पर बैठे हैं. दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के कारण नगर परिषद में कार्यालय का कार्य पूरी तरह से बाधित रहा. वहीं, शहर की साफ- सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित रही. इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र, टैक्स कलेक्शन, होल्डिंग टैक्स कलेक्शन के कार्य भी प्रभावित हुए.

फेडरेशन के राज्य महामंत्री अनूप हरि ने बताया कि पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से त्रस्त है. झारखंड में भी इसका प्रसार तेजी से हो रहा है. बीमारी और अधिक ना फैले इस उद्देश्य से हमारे सभी सफाई कर्मी दिन- रात एक करके शहर सहित झारखंड को स्वच्छ बनाने में लगे हैं. लेकिन, अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है.

उन्होंने बताया कि बरसों से कार्य कर रहे दैनिक कर्मी का स्थानीयकरण, निकाय में वर्षों से कार्यरत नगर प्रबंधक एवं अनुबंध कर्मियों का स्थायीकरण, निकाय में ठेका प्रथा को समाप्त करने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उपादान एवं अन्य अवकाश का भुगतान एवं पेंशन का भुगतान सरकारी कोष से करने की मांग को लेकर पूरे झारखंड के निकाय कर्मी 2 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे.

Also Read: चाउमिन बेचने वाले इस शख्स पर 16 करोड़ रुपये का GST बकाया, जानिए क्या है पूरा मामला…

उन्होंने कहा कि मांगें पूरी नहीं हुई, तो सितंबर माह के अंतिम सप्ताह से पूरे राज्य के कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. मौके पर नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिव हरि, लक्ष्मण तांती, विष्णु कुमार, मनीष कुमार, पंचू हरि, आयुष कुमार, अनिल हरि, समझौता, चन्दी, सूरज हरिजन, प्रकाश हरिजन, विजय मंडल, राजेश मंडल, धर्मदेव हरि, महेश हरि, पर्भु हरि, संजय हरि, मुन्ना सिन्हा, मनी प्रकाश सिन्हा, सरवरी खातून, राजेश लाल हरि, किरण देवी, सुभाष सिंह, मनोज सिन्हा, सूरज हरि, सूरज पासवान सहित दर्जनों मौजूद थे.

शहर में लगा कूड़े का ढेर, नप कार्यालय में कार्य प्रभावित

2 दिवसीय सांकेतिक हड़ताल से जहां शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित रही, वहीं नगर परिषद में कार्यालय का कार्य भी पूरी तरह से बाधित रहा. हड़ताल होने से जाति प्रमाण पत्र का कार्य प्रभावित रहा, वहीं जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, टैक्स कलेक्शन, होल्डिंग टैक्स कलेक्शन समेत कई फाइलों का निबटारा नहीं हुआ. इसके अलावा नगर परिषद का पीएमएवाइ, डे एनयुएलएम, टैक्स विभाग, राजस्व विभाग सहित अधिकारियों का विभाग से लेकर जेई, एई कार्यालय बंद रहे. शहर में सेनेटाइज करने का कार्य भी हड़ताल से प्रभावित हुआ.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें