रेलवे स्टेशन परिसर में दो टोटो चालक भिड़े, एक घायल

रेलवे स्टेशन परिसर में दो टोटो चालक भिड़े, एक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 6:05 PM

साहिबगंज. साहिबगंज रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर टोटो चालकों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जब भी ट्रेन आती है, तो यात्रियों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. मंगलवार को डाउन जयनगर-हावड़ा ट्रेन के आगमन पर स्थिति और भी बिगड़ गई. इस दौरान टोटो चालकों के बीच झगड़ा हो गया, जिससे स्टेशन से बाहर निकल रहे एक यात्री को गंभीर चोट लग गई. घायल यात्री को उनके साथी ने तत्काल इलाज के लिए किसी नजदीकी क्लिनिक में पहुंचाया. यह कोई नयी समस्या नहीं है. मुख्य द्वार पर टोटो चालकों के कारण अक्सर जाम और झगड़े की घटनाएं सामने आती रहती हैं. हालांकि, आरपीएफ और रेलवे पुलिस इन घटनाओं पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही हैं. रेल थाना पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, इस समस्या को सुलझाने के लिए नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि, फिलहाल मारपीट से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version