19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीनाथधाम में 20 हजार कांवरियों ने भोलेनाथ पर किया जलार्पण

रविवार की रात से ही जिले के बाहर से कांवरिया विभिन्न ट्रेनों व निजी वाहनों से महाराजपुर पहुंचे थे. अगले सुबह महाराजपुर गंगा घाट से गंगा स्नान कर जल लेकर मंदिर पहुंचे पूरे मंदिर परिसर बोल बम के नारे से गुंजायमान हो उठा.

तालझारी. सावन के अंतिम सोमवारी पर बाबा मोतीनाथधाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा करीब 20 हजार कांवरियों ने बाबा मोती नाथ धाम में जलार्पण किया. रविवार की रात से ही जिले के बाहर से कांवरिया विभिन्न ट्रेनों व निजी वाहनों से महाराजपुर पहुंचे थे. अगले सुबह महाराजपुर गंगा घाट से गंगा स्नान कर जल लेकर मंदिर पहुंचे पूरे मंदिर परिसर बोल बम के नारे से गुंजायमान हो उठा. बाबा मोतीनाथधाम में सावन के अंतिम सोमवारी को काफी भीड़ रही. बिहार पश्चिम बंगाल सहित जिले के विभिन्न जगहों से कांवरिया मंदिर पहुंचे. वहीं, सोमवार की सुबह तीन बजे से ही कांवरियों के लिए मंदिर के गेट खोल दिया गया था. इधर, दूधकोल स्थित बाबा दूधनाथ धाम शिव मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर पूजा-अर्चना की. सावन की अंतिम सोमवारी को लेकर कन्हैया स्थान, मंगलहाट, महाराजपुर सहित स्थानीय गंगा घाट में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु ने डुबकी लगायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें