ओके ::::::: क्रशर मालिक व पत्थर व्यवसायी को डीसी का निर्देश, कहा

फोटों नं 27 एसबीजी 3,4 हैं.कैप्सन: गुरूवार को बैठक करते डीसीउपस्थित चेम्बर व पत्थर एसोसिएशन के सदस्यसंवाददाता, साहिबगंज मतदान के दिन क्रशर मालिक व पत्थर व्यवसायी मजदूरों को एक दिन का वेतन दें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में चैंबर ऑफ कॉमर्स व पत्थर एसोसिएशन के पदाधिकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 6:02 PM

फोटों नं 27 एसबीजी 3,4 हैं.कैप्सन: गुरूवार को बैठक करते डीसीउपस्थित चेम्बर व पत्थर एसोसिएशन के सदस्यसंवाददाता, साहिबगंज मतदान के दिन क्रशर मालिक व पत्थर व्यवसायी मजदूरों को एक दिन का वेतन दें. यह बातें डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में चैंबर ऑफ कॉमर्स व पत्थर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ स्वीप कोषांग की संयुक्त बैठक में कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा में 70 प्रतिशत मतदान हुआ था. हमें आशा है कि इस बार उसके भी आगे पहुंच पायेंगे. आप लोग प्रचार-प्रसार करें. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने के लिये पहुंचे. इस अवसर पर डीडीसी मुकुंद दास, स्वीप कोषांग पदाधिकारी शाहिद अख्तर, डीएसपी शशिभूषण, डीएसइ सुरेंद्र पांडे, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील शर्मा, डीपीआरओ रामनिवास सिंह, पत्थर व्यवसायी संघ के सचिव बोदी सिन्हा, इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवीन भगत, संदीप दिवान, सुशील भरतिया, जिला खनन पदाधिकारी फेकू राम सहित कई पदाधिकारी व पत्थर व्यवसायी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version