तीनों प्रत्याशियों की प्रतिक्रिया
बरहेट में सिर्फ भाजपा ही जीतेगी: हेमलालसाहिबगंज . बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ही जीत होगी. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. श्री मुर्मू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका विधानसभा से हारने का डर है. तब ही जाकर वे बरहेट से चुनाव […]
बरहेट में सिर्फ भाजपा ही जीतेगी: हेमलालसाहिबगंज . बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ही जीत होगी. उक्त बातें भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. श्री मुर्मू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका विधानसभा से हारने का डर है. तब ही जाकर वे बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस व झामुमो गंठबंधन सरकार के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके स्वास्थ्य मंत्री रहने पर साहिबगंज जिला स्वास्थ्य में सातवें पायदान पर था. अब स्वास्थ्य व्यवस्था 23वें पायदान पर पहुंच गया है. शिक्षा को देंगे पहली प्राथमिकता : ताला मरांडीबोरियो विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा को पहली प्राथमिकता दी जायेगी. उक्त बातें गुरुवार को बोरियो विस के भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा. श्री मरांडी ने कहा कि शिक्षा की स्थिति बोरियो विस क्षेत्र में काफी दयनीय है. वहीं कृषि, सड़क, बिजली, पानी व रोजगार उनके क्षेत्र की बड़ी समस्या है. जीतने पर उसे दूर किया जायेगा.कांग्रेस ही कर सकती है चतुर्दिक विकास : मंजूबोरियो विधानसभा क्षेत्र का चतुर्दिक विकास कांग्रेस से ही संभव है. उक्त बातें गुरूवार को बोरियो विस के कांग्रेस प्रत्याशी मंजू हेंब्रम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. श्रीमति हेंब्रम ने कहा कि बोरियो विस पर पिछले 20 सालों से झामुमो व भाजपा का दबदबा रहा है. बोरियो खाद्य आपूर्ति मंत्री लोबिन हेंब्रम का क्षेत्र है. लेकिन अबतक कोई विकास नहीं हो पाया है. लिहाजा इस क्षेत्र का कायापलट सिर्फ कांग्रेस ही कर सकती है.