ओके… जिलास्तरीय 42 वीं जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित

संवाददाता, साहिबगंजजिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी 14 से 15 का आयोजन शुक्रवार को राजस्थान इंटर विद्यालय में किया गया. जिसमें जिले के 29 विद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनी में निर्णायक मंडली द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया. जिसमें प्रथम प्लस टू बरहरवा उच्च विद्यालय बरहरवा के कक्षा नौ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 6:01 PM

संवाददाता, साहिबगंजजिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी 14 से 15 का आयोजन शुक्रवार को राजस्थान इंटर विद्यालय में किया गया. जिसमें जिले के 29 विद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनी में निर्णायक मंडली द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया गया. जिसमें प्रथम प्लस टू बरहरवा उच्च विद्यालय बरहरवा के कक्षा नौ के छात्र हीरू कुमार साहा, मिथुन कुमार ठाकुर, मार्गदर्शक शिक्षक प्रमोद कुमार का जल संरक्षण एवं विद्युत संरक्षण, द्वितीय पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय साहिबगंज प्रतिभागी वर्ग नौ के जीतू कुमार, विश्वजीत कुमार, धीरज कुमार, अनिस कुमार, मार्गदर्शी शिक्षक गिरिधर सिंह का अपशिष्ट प्रबंधन व तृतीय एनडीएम बालिका उच्च विद्यालय बरहरवा के उपविषय सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी, प्रतिभागी वर्ग 10 की तनुश्री दास, मार्गदर्शी शिक्षक प्रयाग प्रसाद साहा का चयन किया गया. जिसमें निर्णायक मंडली में राजेश कुमार, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, सिपाही तिवारी थे. सफल प्रतिभागी रांची में आयोजित अगले माह 42 वीं जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेंगे…………………………फोटों नं 28 एसबीजी 16 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को प्रदर्शनी को दिखाते रेलवे उच्च विद्यालय के स्कूली बच्चे.

Next Article

Exit mobile version