ओके::फ्लैग-साहिबगंज में तेजी से पांव पसार रहा एड्स
-एड्स कंट्रोल सोसाइटी के होश उड़े-सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी प्रखंडों के अस्पतालों में जांच की सुविधा उपलब्धसंवाददाता, साहिबगंजजिले में एचआइवी एड्स तेजी से अपना पांव पसार रहा है. यह स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन कर सामने आया है. हालांकि जिले के सभी प्रखंडों में एड्स की जांच की सुविधा उपलब्ध […]
-एड्स कंट्रोल सोसाइटी के होश उड़े-सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी प्रखंडों के अस्पतालों में जांच की सुविधा उपलब्धसंवाददाता, साहिबगंजजिले में एचआइवी एड्स तेजी से अपना पांव पसार रहा है. यह स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन कर सामने आया है. हालांकि जिले के सभी प्रखंडों में एड्स की जांच की सुविधा उपलब्ध है और इसकी दवा भी प्रभावित लोगों को नि:शुल्क दी जा रही है. बावजूद इसकी संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल में जांच कराये गये मरीजों में से 100 से अधिक मरीज एचआइवी पॉजिटिव मिले हैं. यह आंकड़ा राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के भी होश उड़ा दिये हैं. इसी कारण सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी प्रखंडों के अस्पतालों में इसकी जांच की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है. अब तक जितने भी एचआइवी पॉजिटिव मामले पाये गये है. वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों से संबंध रखते हैं. पॉजिटिव पाये गये अधिकांश वैसे लोग हैं जो मजदूरी के लिए महानगर गये और वहां से यह रोग लेकर अपने घर लौटे हैं.