ओके…लोबिन हेंब्रम के संपत्ति का ब्योरा
साहिबगंज . बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा भरने के दौरान लोबिन हेंब्रम ने संपत्ति का ब्योरा दिया. इसमें लोबिन के पिता का नाम रघु हेंब्रम, उम्र 59 साल, शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है. जबकि कुल चल व अचल संपत्ति 62 लाख 57 हजार 735 रुपये हैं. जमीन दो बीघा […]
साहिबगंज . बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन का परचा भरने के दौरान लोबिन हेंब्रम ने संपत्ति का ब्योरा दिया. इसमें लोबिन के पिता का नाम रघु हेंब्रम, उम्र 59 साल, शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक है. जबकि कुल चल व अचल संपत्ति 62 लाख 57 हजार 735 रुपये हैं. जमीन दो बीघा दो लाख मूल्य का है.