ओके::फ्लैग-गुरु गोष्ठी में बीइइओ ने कहा

-16 दिसंबर को प्रशासन की रैली में बच्चों सहित भाग लें नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार की सुबह 10:30 बजे मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड के बीइइओ जलेश्वर साह ने की. बैठक में सरकारी व अभियान विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से वर्ष 11-12, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:02 PM

-16 दिसंबर को प्रशासन की रैली में बच्चों सहित भाग लें नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजप्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में मंगलवार की सुबह 10:30 बजे मासिक गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सदर प्रखंड के बीइइओ जलेश्वर साह ने की. बैठक में सरकारी व अभियान विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों से वर्ष 11-12, 12-13, 13-14 का ग्रांड, किचन शेड व बरतन का उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया. बीइइओ श्री साह ने सभी प्रधान शिक्षकों से कहा कि आठ दिसंबर को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकालें. उन्होंने शिक्षकों को बताया कि 16 दिसंबर की सुबह आठ बजे रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट से प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी. जिसमें सभी विद्यालयों के शिक्षकों व स्कूली बच्चों को भाग लेना है. इस मौके पर जेई अनिरुद्ध यादव, जगदीश प्रसाद शर्मा सहित दर्जनों सरकारी व अभियान विद्यालय के प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.——————————————-फोटों नं 2 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन: मंगलवार को मासिक गुरु गोष्ठी की बैठक में मंचासिन बीइइओ व अन्य

Next Article

Exit mobile version