कुआं में डूब कर रिक्शा चालक की मौत
साहिबगंज नगर : शहर के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास भवन रोड स्थित आजाद नगर मुहल्ले में कुआं में डूबने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया के सुनील साह (40 वर्ष) रिक्शा चालक थे. रात में वे घर पर थे. अचानक बाहर निकले काफी इंतजार के […]
साहिबगंज नगर : शहर के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास भवन रोड स्थित आजाद नगर मुहल्ले में कुआं में डूबने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गयी. मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया के सुनील साह (40 वर्ष) रिक्शा चालक थे.
रात में वे घर पर थे. अचानक बाहर निकले काफी इंतजार के बाद वे नहीं लौटे, तो हमने सोचा कि लोहंडा स्थित अपने मामा के पास गये होंगे. इसके बाद मैं खाना खाकर सो गयी. सुबह पड़ोसी लीलावति सोरेन के पुत्र विक्की जब ब्रश करते हुए कुआं से पानी निकाल रहा था, तो बाल्टी से किसी चीज के टकराने का अहसास हुआ. इसके बाद उसने इसकी सूचना आसपड़ोस को दी.
इसके बाद सविता देवी ने थाने पहुंचकर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र राम, एएसआइ एसके पांडे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इधर घटना की जानकारी मिलते ही लोगों भीड़ जुट गयी. पुलिस ने मामले की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.