ओके… क्रिकेट लीग मैच आज से
साहिबगंज . शहर के नॉर्थ कॉलोनी स्थित रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को पूर्वाह्न नौ बजे बजे किया जायेगा. यह जानकारी संघ के चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने दी. बताया कि उदघाटन मैच में एसवाइसीसी सकरीगली बनाम यंग ब्यॉज साहिबगंज के बीच […]
साहिबगंज . शहर के नॉर्थ कॉलोनी स्थित रेलवे जेनरल इंस्टीट्यूट के मैदान में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को पूर्वाह्न नौ बजे बजे किया जायेगा. यह जानकारी संघ के चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा ने दी. बताया कि उदघाटन मैच में एसवाइसीसी सकरीगली बनाम यंग ब्यॉज साहिबगंज के बीच खेला जायेगा.