ओके…कई ट्रेनंे रद्द , दिनभर अस्त-व्यस्त रहा रेल परिचालन, यात्री परेशान

साहिबगंज. रेल दोहरीकरण के काम को लेकर तालझारी-साहिबगंज मिर्जाचौकी रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी प्रभावित हुआ. कई ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने के कारण अप व डाउन क्षेत्र में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि दोहरीकरण कार्य को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 6:01 PM

साहिबगंज. रेल दोहरीकरण के काम को लेकर तालझारी-साहिबगंज मिर्जाचौकी रेलखंड से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी प्रभावित हुआ. कई ट्रेनों को रद्द कर दिये जाने के कारण अप व डाउन क्षेत्र में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि दोहरीकरण कार्य को लेकर सात दिसंबर तक ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. गुरुवार को भी 53211 अप व 53412 डाउन साहिबगंज-बरहरवा पैसेंजर, 53408 डाउन जमालपुर-रामपुरहाट पैसेंजर स्पेशल, 53021 अप व 53022 डाउन धुलियान पैसेंजर, 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर रद्द रही. 53029 अप यहीं से 53030 डाउान भागलपुर-आजिमगंज बनकर खुली. भागलपुर-धुलियान पैसेंजर, बरहरव-साहिबगंज पैसेंजर, व जमालपुर- रामपुरहाट स्पेशल पैसेंजर सात दिसंबर तक व 53403 अप रामपुरहाट गया पैसेंजर आठ दिसंबर तक रद्द कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version