निर्दलीय बजरंगी ने मांगा वोट
साहिबगंज . राजमहल विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी बजरंगी प्रसाद यादव ने गुरुवार को राजमहल के मानसिंघा, करबला, हिनसिंह टोला व अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस श्री यादव ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर विश्वनाथ तिवारी, मो जलाल, प्रो जहूर आलम, रफाजुल शेख, मो कलीमुद्दीन, वार्ड […]
साहिबगंज . राजमहल विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी बजरंगी प्रसाद यादव ने गुरुवार को राजमहल के मानसिंघा, करबला, हिनसिंह टोला व अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस श्री यादव ने ग्रामीणों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. इस मौके पर विश्वनाथ तिवारी, मो जलाल, प्रो जहूर आलम, रफाजुल शेख, मो कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद ललन सिंह आदि थे.