ओके :::::::: निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मीडिया करें सहयोग : डीसी

20 दिसंबर से 24 घंटे पहले रूक जायेगा चुनाव का प्रचार-प्रसारफोटों नं 7 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: रविवार को विकास भवन में बैठक करते डीसी उमेश प्रसाद सिंहउपस्थित पदाधिकारी गण व मीडियाकर्मी प्रतिनिधि, साहिबगंज विधानसभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मीडिया का सहयोग अति आवश्यक है. उक्त बातें रविवार को विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2014 5:02 PM

20 दिसंबर से 24 घंटे पहले रूक जायेगा चुनाव का प्रचार-प्रसारफोटों नं 7 एसबीजी 12 हैं.कैप्सन: रविवार को विकास भवन में बैठक करते डीसी उमेश प्रसाद सिंहउपस्थित पदाधिकारी गण व मीडियाकर्मी प्रतिनिधि, साहिबगंज विधानसभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में मीडिया का सहयोग अति आवश्यक है. उक्त बातें रविवार को विकास भवन सभागार में पत्रकार सम्मेलन में डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कही. कहा मीडिया पेड न्यूज छापने से बचे. चुनाव में नामांकन प्रक्रिया व सिंबल के वितरण के बाद प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो चुका है. 20 दिसंबर से 24 घंटे पहले चुनाव का प्रचार-प्रसार रूक जायेगा. डीसी ने बताया कि राजमहल विस में मतादाता की संख्या 269623, बोरियो में 232485 व बरहेट में 184789 है. जबकि जिले में आदर्श मतदान केंद्र 41 व वेब कास्टिंग मतदान केंद्र की संख्या 21 है. वहीं राजमहल में क्रिटिकल दो बूथ, अति संवेेदनशील 91 व संवेदनशील 148 है. जबकि बोरियो विस में अति संवेदनशील 64 व संवेदनशील 78 और बरहेट में क्रिटिकल 14, अति संवेदनशील 31 और संवेदनशील 67 बूथ है. मौके पर अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, एसडीओ जीतेंद्र देव, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, डीपीओ रामनिवास सिंह, स्वीप कोषांग प्रभारी शाहिद अख्तर, डीएसओ जयप्रकाश झा समेत अन्य उपस्थित थे.