ओके… संताल परगना रॉक्स का हुआ ऑडिशन
साहिबगंज: संताल परगना रॉक्स 2014-15 का ऑडिशन सिंगिंग व डांसिंग के लिये रविवार को हुआ. फ्रीडम यूथ एवं सोहेल क्लब में गोड्डा से आये वीरू व आदिति ने हिस्सा लिया. इसमें कुल 55 लोगों ने भाग लिया. जूनियर में दिशा, लिजा व आशु को सेमीफाइनल के लिये चुना गया. साथ ही सीनियर में रेणुका कुमारी, […]
साहिबगंज: संताल परगना रॉक्स 2014-15 का ऑडिशन सिंगिंग व डांसिंग के लिये रविवार को हुआ. फ्रीडम यूथ एवं सोहेल क्लब में गोड्डा से आये वीरू व आदिति ने हिस्सा लिया. इसमें कुल 55 लोगों ने भाग लिया. जूनियर में दिशा, लिजा व आशु को सेमीफाइनल के लिये चुना गया. साथ ही सीनियर में रेणुका कुमारी, प्रियंका कुमारी, अविनाश कुमार, साहिल खान, सोनू कुमार, प्रेम कुमार, रितिक कुमार, रोशनी कुमारी, नवनीत कुमार एवं सिगिंग मंे आदित्या कुमार का चयन किया गया.