ओके… हमें है उम्मीद

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज विधानसभा चुनाव में लोगों को उम्मीद है कि नयी सरकार समझ-बूझ के साथ ही चुनी जायेगी. जिसके परिणाम स्वरूप इलाके के लोगों को काम के तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े. यहां के बच्चों को अच्छी व उच्चतर शिक्षा मुहैया करायी जा सके. जिले की मूलभूत समस्याओं का निदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 5:02 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज विधानसभा चुनाव में लोगों को उम्मीद है कि नयी सरकार समझ-बूझ के साथ ही चुनी जायेगी. जिसके परिणाम स्वरूप इलाके के लोगों को काम के तलाश में दूसरे राज्यों में पलायन न करना पड़े. यहां के बच्चों को अच्छी व उच्चतर शिक्षा मुहैया करायी जा सके. जिले की मूलभूत समस्याओं का निदान हो और राज्य का विकास हो.फफोटो नं 8 एसबीजी 5 है.कैप्सन: छात्रा लाली महजवीजनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करें वही असली नेता है. पानी, बिजली, सड़क, यातायात व रोजगार की समस्याओं को दूर करने वाले प्रत्याशी को वोट दूंगी. -छात्रा लाली महजवी………………फोटो नं 8 एसबीजी 6 है.कैप्सन: सुष्मिता मालतो शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने वाले व भ्रष्टाचार को मिटाने वाले प्रत्याशी को ही वोट देंगे. उम्मीद है कि नयी सरकार जिले में उद्योग लगायेंगे.-छात्रा सुष्मिता मालतोफोटो नं 8 एसबीजी 7 है.कैप्सन: अर्चना कुमारीउम्मीद है कि नयी सरकार भ्रष्टाचार और महंगाई को नियंत्रित करने वाला हो. दल बदलने वाले नेताओं को वोट देने से बचना चाहिए. तभी राज्य में विकास होगा.- अर्चना कुमारीफोटो नं 8 एसबीजी 8 है.कैप्सन: राखी कुमारीयुवाओं को शिक्षा पूर्ण करने के बाद भी रोजगार नहीं मिल पाता है. जिस कारण लोग पलायन करने के मजबूर होते हैं. उम्मीद है कि लोगों को इलाके में काम मिले.- राखी कुमारी

Next Article

Exit mobile version