भाजपा के अनंत ने डोर-टू-डोर किया संपर्क

साहिबगंज . राजमहल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने सोमवार को घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोठ करने की अपील की. श्री ओझा ने राजमहल के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत किष्टोपुर, चौकीदाब, तालबन्ना, पतौरा व श्रीघर दियारा का दौरा किया. इस अवसर पर मधु मंडल, संजय मंडल, सुनील प्रमाणित, धनश्याम ठाकुर, हीरामन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 5:02 PM

साहिबगंज . राजमहल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने सोमवार को घर-घर जाकर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोठ करने की अपील की. श्री ओझा ने राजमहल के मोहनपुर पंचायत अंतर्गत किष्टोपुर, चौकीदाब, तालबन्ना, पतौरा व श्रीघर दियारा का दौरा किया. इस अवसर पर मधु मंडल, संजय मंडल, सुनील प्रमाणित, धनश्याम ठाकुर, हीरामन पासवान, विश्वजीत मंडल, उज्ज्वल कुमार, पंकज चौधरी आदि थे. …………फोटो नंबर 8 एसबीजी 17 हैकैप्सन: सोमवार को जनसंपर्क करते अनंत ओझा

Next Article

Exit mobile version