ओके…. रेलवे एक्ट में 10 गिरफ्तार
साहिबगंज . बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड पर सोमवार अहले सुबह चलाये गये सघन टिकट अभियान में 10 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें जुर्माना देने के बाद रेलवे कोर्ट से छोड़ दिया गया. टिकट रहने के बावजूद फाइन करने का आरोपसाहिबगंज . तीनपहाड़ से साहिबगंज आने के क्रम में बीती रात मोनू कुमार नामक युवक को वेटिंग […]
साहिबगंज . बरहरवा-साहिबगंज रेलखंड पर सोमवार अहले सुबह चलाये गये सघन टिकट अभियान में 10 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें जुर्माना देने के बाद रेलवे कोर्ट से छोड़ दिया गया. टिकट रहने के बावजूद फाइन करने का आरोपसाहिबगंज . तीनपहाड़ से साहिबगंज आने के क्रम में बीती रात मोनू कुमार नामक युवक को वेटिंग रूम से आरपीएफ द्वारा गिरफ्तार कर हाजत में बंद कर देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि टिकट नंबर 10819111 लेकर तीनपहाड़ से साहिबगंज आये. लेकिन कुरियर का काम करने के कारण रात 12 बजे गये. घर नहीं जाकर वेटिंग रूम में बैठे थे. इसी बीच आरपीएफ के जवान आकर पकड़ लिये. टिकट दिखाने के बावजूद हाजत में बंद कर दिया गया. 400 रुपये जुर्माना लेने के बाद छोड़ा गया. उन्होंने आरपीएफ के जवानों पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.