स्लाइन नाली में बहाने के मामले में जांच टीम ने डीसी को सौंपी रिपोर्ट
निवर्तमान स्टोर इंचार्ज को पांच दिनों के लिए किया गया प्रतिनियुक्त
साहिबगंज. सदर अस्पताल के वेयर हाउस के बंद कमरे में रखें हजारों स्लाइन की बोतल को काटकर नाली में बहा देने के मामले को लेकर डीसी हेमंत सती ने दो सदस्यीय जांच टीम बनायी थी. टीम में शामिल आइटीडीए निदेशक संजय कुमार दास एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी शनिवार को जांच कर रिपोर्ट शनिवार को देर शाम डीसी हेमंत सती को सौंप दी. डीसी हेमंत सती ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सीएस डॉ प्रवीण कुमार संथालिया व डीएस से स्लाइन को काटकर नाली में बहाने के मामले में शो-कॉज किया है. दो दिनों के अंदर जवाब मांगा है. याद हो कि प्रभात खबर ने मामले को प्रमुखता से उठाया था. जरूरी स्लाइन व दवा को मरीजों तक नहीं पहुंचाने व बर्बाद होने के मामले पर डीसी ने संज्ञान लेकर जांच कमेटी बनायी थी. सदर अस्पताल के वेयर हाउस के बंद कमरे में रखे 22 से 25 हजार स्लाइन की बोतल को काटकर नाली में बहा देने के मामले को लेकर डीसी हेमंत सती ने सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालिया से कहा कि स्लाइन व वैसी दवा जो पहले की है, जिसका चार्ज तत्कालीन स्टोर इंचार्ज सागर कुमार ने नहीं दिया था, उसके स्टाॅक के मिलान व उसका चार्ज देने के लिए सागर कुमार को पांच दिनों के लिए सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया जाये. पांच दिनों में सागर कुमार अपने स्टाॅक का मिलान करते हुए जिस स्लाइन व दवा का चार्ज नहीं दिया था.उसका चार्ज स्टोर इंचार्ज को देने का कार्य करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है