विश्व मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमतदाताओं को जागरूक करने को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव सुभाष ने कहा कि अपने अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी है. स्थानीय रेलवे स्टेशन प्रांगण में आयोजित शिविर विश्व मानवाधिकार दिवस पर सैनिक […]
नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजमतदाताओं को जागरूक करने को लेकर बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव सुभाष ने कहा कि अपने अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक होना जरूरी है. स्थानीय रेलवे स्टेशन प्रांगण में आयोजित शिविर विश्व मानवाधिकार दिवस पर सैनिक जन जागृति संस्थान के सहयोग आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि देश व समाज में हर तबके के लोगों का एक समान अधिकार है. किसी पदाधिकारी द्वारा आपके अधिकार का हनन किया जाता है तो चुपचाप ना बैठें, तुरंत विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क करें. ताकि ससमय कानूनी कार्रवाई की जा सके. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एएन त्रिपाठी ने भी उपस्थित महिला व पुरुषों को मानवाधिकार से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी. मौके पर रंगमंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक भी किया गया. शिविर में अधिवक्ता डीके सिंह, लालबाबू यादव, हरेराम, अशोक यादव, रिहा संस्था के सहेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों महिला व पुरुष उपस्थित थे.——————————————फोटो नंबर 10एसबीजी 4,5 हैकैप्सन:-बुधवार को कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य न्यायिक पदाधिकारी व नुक्कड़ नाटक में उपस्थित लोग.