गोपालपुर दियारा है निचला इलाका

साहिबगंज : गंगा का जलस्तर चेतावनी सीमा पार करने के कारण गोपालपुर दियारा व मकई टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इसके कारण दर्जनों ग्रामीण मवेशी व परिवार के साथ ऊंचे स्थान व शहर की ओर पलायन करने लगे हैं. दियारा की आंगनबाड़ी सेविका सुदामा देवी ने बताया कि गंगा के बढ़ते जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:56 PM

साहिबगंज : गंगा का जलस्तर चेतावनी सीमा पार करने के कारण गोपालपुर दियारा व मकई टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इसके कारण दर्जनों ग्रामीण मवेशी व परिवार के साथ ऊंचे स्थान व शहर की ओर पलायन करने लगे हैं.

दियारा की आंगनबाड़ी सेविका सुदामा देवी ने बताया कि गंगा के बढ़ते जल स्तर के कारण गोपालपुर दियारा मकई टोला में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया. इसके कारण ग्रामीणों ने पलायन करना शुरू कर दिया है.

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण सदर प्रखंड के लालबथानी दियारा, कारगिल दियारा, सरपंच टोला, रामपुर दुर्गा स्थान, मुनिलाल टोला, नेपाल टोला, वैद्यनाथ पुर दियारा, गोपालपुर दियारा, मकई टोला सहित कई दियारा क्षेत्रों के खेतों व निचली इलाकों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया.

Next Article

Exit mobile version