जदयू प्रत्याशी ने मांगे वोट

साहिबगंज . राजमहल विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सुनील सिन्हा ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कॉलेज रोड, बड़तल्ला, टमटम स्टैंड, महोदवगंज, समदासीज, मुशहरी टोला, किशनप्रसाद आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में मत देने की अपील की. इस अवसर पर जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद, मो रियाजुद्दीन, सपन राय, कुंदन राय, महावीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2014 10:02 PM

साहिबगंज . राजमहल विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी सुनील सिन्हा ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के कॉलेज रोड, बड़तल्ला, टमटम स्टैंड, महोदवगंज, समदासीज, मुशहरी टोला, किशनप्रसाद आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में मत देने की अपील की. इस अवसर पर जिला सचिव राजेंद्र प्रसाद, मो रियाजुद्दीन, सपन राय, कुंदन राय, महावीर प्रसाद, पप्पू रिखियासन, वरुण सिन्हा, अजय स्वर्णकार, अंगद यादव आदि थे.

Next Article

Exit mobile version