ओके….12 घंटे खुली रहेगी फ्रेंचाइजी पोस्टऑफिस
– एसबीआइ मेन ब्रांच के बिल्डिंग में खुला फ्रेंचाइजी डाकघर- होगी रजिस्ट्री, पार्सल, स्पीड पोस्ट आदि की सुविधा प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के चौक बाजार स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच के बिल्डिंग में रविवार को डाकघर द्वारा फ्रेंचाइजी पोस्ट ऑफिस का उदघाटन किया गया. मुख्य डाकपाल फरीदा टुडू ने फीता काट कर व पूजा-अर्चना कर इसकी शुरुआत की. […]
– एसबीआइ मेन ब्रांच के बिल्डिंग में खुला फ्रेंचाइजी डाकघर- होगी रजिस्ट्री, पार्सल, स्पीड पोस्ट आदि की सुविधा प्रतिनिधि, साहिबगंजशहर के चौक बाजार स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच के बिल्डिंग में रविवार को डाकघर द्वारा फ्रेंचाइजी पोस्ट ऑफिस का उदघाटन किया गया. मुख्य डाकपाल फरीदा टुडू ने फीता काट कर व पूजा-अर्चना कर इसकी शुरुआत की. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ब्रांच आठ बजे सुबह से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. ब्रांच में रजिस्ट्री, पार्सल, स्पीड पोस्ट, बिजनेस पार्सल, मनीऑर्डर, डाक टिकट, पोस्ट कार्ड, लिफाफा आदि की बिक्री की जायेगी. इस अवसर पर डाकघर के कर्मचारी सुरेश सिंह, रमेश पांडेय, आरएन महतो, धीरज पासवान, शिवशंकर दास, शिवशंकर सिंह, गोपाल मिश्रा, महेंद्र मोदी, अशोक कुमार उपस्थित थे. ……………………फोटो नंबर 14 एसबीजी 08 हैकैप्सन:- रविवार को फ्रेंचाइजी पोस्ट ऑफिस का उदघाटन करते पदाधिकारी.