राजमहलविस में जनसंपर्क की खबरे
संवाददातासाहिबगंज राजमहल विधान सभा झामुमो ने चलाया जनसंपर्क साहिबगंज . राजमहल विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा ने रविवार को राजमहल सदर, ग्रामीण, तीनपहाड़ मोड, तीनपहाड़ आदि गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में मत देने की अपील लोगों से की. झाविमो ने मांगा वोट साहिबगंज . राजमहल विधानसभा क्षेत्र के […]
संवाददातासाहिबगंज राजमहल विधान सभा झामुमो ने चलाया जनसंपर्क साहिबगंज . राजमहल विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी एमटी राजा ने रविवार को राजमहल सदर, ग्रामीण, तीनपहाड़ मोड, तीनपहाड़ आदि गांवों में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने अपने पक्ष में मत देने की अपील लोगों से की. झाविमो ने मांगा वोट साहिबगंज . राजमहल विधानसभा क्षेत्र के झाविमो प्रत्याशी कृष्णा महतो ने राजमहल सदर व ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव में रविवार को जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में मत देने की अपील की. इस अवसर पर झूलन महतो, कुंदन साह, रवि कुमार आदि थे.राजद ने चलाया जनसंपर्कसाहिबगंज . राजमहल विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी अरुण मंडल ने रविवार को सदर प्रखंड के रामपुर दियारा, गोपालपुर दियारा, बीन टोला, मुकरी दियारा, शोभनपुर भट्ठा, महादेवगंज, किशनप्रसाद, हाजीपुर आदि गांव का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस अवसर पर राम इकबाल साह, कुंदन, जगत किशोर यादव, राजेश मंडल, मानव मंडल, ज्योतिन आदि थे.निर्दलीय विनोद ने मांगा वोट साहिबगंज . राजमहल विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव ने रविवार को राजमहल, उधवा प्रखंड में जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट मांगा. सपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कसाहिबगंज .राजमहल विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी अरशद नसर ने रविवार को साहिबगंज सदर, व राजमहल,प्रखंड के मुख्य सडक व कई ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया और लोगों से अपने पक्ष में वोट मांगा.