ओके….वेतनमान विपत्र पारित नहीं से शिक्षको में रोष
साहिबगंज. राजमहल अनुमंडल के शिक्षकों में कोषागार से वेतनमान विपत्र पारित नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को शिक्षक संघ के मनोरंजन कुमार ने कहा कि आदिवासी समुदाय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण त्योहार क्रिसमस नजदीक है. लेकिन शिक्षकों का वेतनमान विपत्र पिछले 10 दिनों से राजमहल के कोषागार में लंबित पड़ा हुआ है. चुनावी […]
साहिबगंज. राजमहल अनुमंडल के शिक्षकों में कोषागार से वेतनमान विपत्र पारित नहीं होने से आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को शिक्षक संघ के मनोरंजन कुमार ने कहा कि आदिवासी समुदाय के शिक्षकों का महत्वपूर्ण त्योहार क्रिसमस नजदीक है. लेकिन शिक्षकों का वेतनमान विपत्र पिछले 10 दिनों से राजमहल के कोषागार में लंबित पड़ा हुआ है. चुनावी कार्य व प्रधानमंत्री के आगमन के कारण विपत्र पारित मंे विलंब हो रहा है. तालझारी व पतना के शिक्षकों ने इस मामल में उपायुक्त से वार्ता करन का भी निर्णय लिया है. जल्द शिक्षकों का एक शिष्टमंडल उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह से मुलाकात कर अपनी समस्या को रखेंगे.