सरबजीत की मौत नहीं हुई वे शहीद हुए हैं: देवव्रत
साहिबगंज : पाकिस्तान के जेल में कैदियों के हमले से कोमा में गये भारतीय मूल के सरबजीत की मौत के विरोध में गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान सरकार का पुतला दहन किया. लोगों ने जम कर पाक सरकार के विरोध में नारे लगाये. कहा कि दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
पुतला दहन करने में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ देवव्रत समेत मनोज पासवान, पवन कुमार, कुंज बिहारी, अमित कुमार, सुनील कुमार, रामप्रवेश पासवान सहित दर्जनों उपस्थित थे.